अमरोहा (मौ. अज़ीम ) । पंचायती राज विभाग में लेखाकार अरुण कुमार के पेंशन प्राधिकार पत्र में हुई गंभीर अनियमितताओं के खिलाफ सुभासपा के जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने लखनऊ में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सत्यपाल तोमर का कहना है कि लेखाकार अरुण कुमार 4 दिसंबर 2014 से 9 जुलाई 2015 तक न्यायिक हिरासत में रहे थे, और उनके खिलाफ अब भी न्यायालय में मामला लंबित है। इसके बावजूद उन्हें पेंशन प्राधिकार पत्र बिना उचित जांच के जारी कर दिया गया, जो विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
ज्ञापन में यह भी उजागर किया गया कि पंचायती राज विभाग के ऑनलाइन रिकॉर्ड में अरुण कुमार की निलंबन अवधि और लंबित न्यायिक कार्यवाही का कोई उल्लेख नहीं है। संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन, जय प्रकाश द्वारा इस अनियमितता पर डीपीआरओ अमरोहा से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। सत्यपाल तोमर ने मंत्री राजभर से मांग की है कि इस मामले में कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से विभाग की साख पर बुरा असर पड़ता है और आम जनता के विश्वास में कमी आती है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण