मझोला पुलिस ने किया दो शांतिर चोरो को गिरफ्तार 

187 Views

मुरादाबाद । थाना मझोला पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, कब्जे चोरी किये 01 एम्पलीफायर, 03 परफ्यूम की शीशी , 10 जीन्स व 15 शर्ट सहित व 02 अवैध चाकूओ को किया गया बरामद। बता दे कि गुरुवार को वादी अर्पित दक्ष पुत्र सुरेश चन्द्र दक्ष निवासी मोहल्ला लक्ष्मणपुरी लाईनपार थाना मझोला जनपद मुरादाबाद ने अभियुक्तगण द्वारा बुधवार / गुरुवार की रात्रि को थाना मझोला क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर स्थित दक्ष फैशन नाम से, कपडो की दुकान से 01 एम्पलीफायर, 03 परफ्यूम की शीशी , 10 जीन्स व 15 शर्ट आदि चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना मझोला पर दिनांक मु0अ0सं0 969/24 धारा 305 बीएनएस बनाम अभय सागर आदि 02 अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश में एवं पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर रणविजय सिंह व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पित कपूर के नेतृत्व व पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा को मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्तगण अभय सागर पुत्र स्व0 सुरेश सिहं निवासी बसन्त विहार कालोनी थाना मझौला जनपद मुरादाबाद मयंक गुप्ता पुत्र नवल किशोर निवासी गोविन्द नगर नियर राम कैलाश की चक्की थाना कटघर जनपद मुरादाबाद को 02 अवैध चाकूओं सहित गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तगण की निशांदेही पर चोरी किये 01 एम्पलीफायर, 03 परफ्यूम की शीशी , 10 जीन्स व 15 शर्ट बरामद की गयी है। बरामदगी व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 317(2) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Share News