239 Views
Noida News: गहने व मोटी रकम हड़पने को ‘खास’ दोस्त ही बन गए क़ातिल और कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर दोस्त की जान ले ली। फिर लाश को कार में रखकर फूंक दिया।
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दादरी में 2 दोस्तों ने ही गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत दोस्त विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने संजय को थाना मधुबन बापूधाम के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग स्थित घर बुलाया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने पैसे और गहने हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया। पकडे गए तो यह खुलासा कातिलो ने खुद ही कर दिया। हालांकि इस केस में कहीं न कहीं समलैंगिक सम्बन्ध भी सामने आ रहे है।
हत्या के बाद संजय का शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपी चार घंटे तक घूमते रहे। रात 11 बजे उन्होंने दादरी के नंगला नैनसुख के पास कार में आग लगा दी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय हर समय अपने पास मोटी रकम रखते थे। साथ ही सोने के गहने भी पहनते थे। पैसे और गहनों को हड़पने के लिए दोनों ने संजय को बुलाया। वहां तीनों ने बीयर पी। नशा होने पर आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर से सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और 6250 रुपये लूट लिए। प्रॉपर्टी डीलर के विरोध करने पर कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित