एसओजी का बताकर लूट करते थे यूपी पुलिस के दो सिपाही, राजस्थान में गिरफ्तार 

384 Views

उत्तर प्रदेश में मेरठ के दो सिपाहियों पर राजस्थान में लूट गैंग चलाने का आरोप लगा है। आरोप है कि गैंग के छह सदस्यों ने दो लोगों को किडनैप कर उनसे पांच लाख रुपये लूटने की कोशिश की। आरोपी पुलिसकर्मी खुद को एसओजी का बताकर लूट की वारदातें करते थे।

Also Read: रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल

गैंग का सरगना कॉन्स्टेबल रिंकू सिंह मेरठ के लोहियानगर में तैनात है, जबकि उसका साथी हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार भावनपुर थाने में तैनात है। दोनों सिपाहियों समेत छह गैंग सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना राजस्थान के चूरू जिले में हुई।

खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG) टीम बता यह लोग गैंग चला रहे थे। गैंग का सरगना सिपाही रिंकू सिंह लोहिया नगर थाना व अमित कुमार भावनपुर थाने में तैनात है। इनके साथ अनुज नागर,मीनू रानी, आकाश व मुंकात को अरेस्ट किया गया है।इन लोगों ने बुलंदशहर के कारोबारी व उसके परिवार को इन लोगो ने खुद को SOG टीम बता बस से उतारकर पूछताछ की। छोड़ने के बदले 5 लाख मांगे। बात पुलिस तक गई तो गैंग का भंडाफोड़ हो गया।अब सभी लोग पकडे गए।

Share News