अमरोहा पहुचे चंद्रशेखर आज़ाद भाजपा पर साधा पर निशाना 

268 Views

मौ. अज़ीम / अमरोहा

अमरोहा उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण! अमरोहा के अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत. मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर रावण ने बीजेपी पर साधा निशाना चंद्र शेखर ने कहा बीजेपी को आज समझ लीजिए कल नॉमिनेशन का आखिरी दिन है! और अभी भी प्रत्याशी लड़ाने की स्थिति नहीं बन पा रही है! सीधी स्थित 2024 में जो झटका जनता ने दिया था उसे अभी बीजेपी भूल नहीं पाई है . जनता को डराने का धमकाने का बुलडोजर के जरिए न्याय करने का काम करते हैं . जब आप कानून को ठेंगा दिखाते हैं तो जनता भी आपको ठेंगा ही दिखती है. हमारे यहां बुढाना में किस तरह का जुल्म हो रहा है इंसान को इंसान समझिए जाति धर्म का आधार का चस्का ना मुख्यमंत्री ने जो संविधान की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. जाति धर्म के आधार पर कार्रवाई करेंगे तो किस बात के मुख्यमंत्री कहलाएंगे

Share News