अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने व्यापारीयों सग़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गोष्ठी आयोजित

172 Views

 

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम अमरोहा 

 

अमरोहा : गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध अतिक्रमण को लेकर सम्मानित व्यापारी बंधुओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता की गई व समस्याओं को सुनकर त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में व्यापारी सुरक्षा फोरम संगठन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई । गोष्ठी के दौरान उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया । ऑरेशन दृष्टि के तहत सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया । यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु निर्देशित किया गया । व्यापारी बंधुओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया । इस दौरान व्यापारी सुरक्षा फोरम संगठन के पदाधिकारी एवं सम्मानित व्यापारी बंधु मौजूद रहे ।

Share News