बरेली। करवा चौथ के पर्व पर बरेली में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखा। महिलाएं सोलह सिंगार करते हुए व्रत कथा और पूजा करती हैं एवं पति अपनी पत्नी को उपहार भी प्रदान करते हैं।
करवा चौथ का महत्व: हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्यौहार का विशेष महत्व होता है। यह पर्व हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के खत्म होने के बाद कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
पौराणिक मान्यताएं: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महिलाएं शक्ति के रूप में होती हैं, जैसे माता पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए व्रत रखा था और सती सावित्री ने अपने पति के प्राणों को यमराज के हाथों से रक्षा की थी।
बाजारों में रौनक:करवा चौथ पर्व पर बाजारों में खरीदारी का दौर जारी रहा। कारोबारियों के अनुसार बीते वर्ष से इस बार बाजार में डेढ़ गुना रौनक रही। सर्राफा बाजार में भी खूब रौनक देखने को मिली।
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार बजट के अनुसार सोने और चांदी की खरीदारी इस बार खूब रही एवं उन्होंने अनुमान जताया कि धनतेरस पर सर्राफा बाजार बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ेगा।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती