मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पोस्ट से तनाव, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

132 Views

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार की रात एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। एक समुदाय के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी को लेकर देर रात एक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया और विरोध बढ़ने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के संबंध में उच्चाधिकारीगण द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है। जमीयत-उलमाए-हिन्द के नेता आस मौहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया, जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जाम खोल दिया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर कमेंट करने वाले अखिल उर्फ विक्की त्यागी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई।

 

वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि फेसबुक पर एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी जिसकी जानकारी मिलते ही 15- 20 मिनट में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे थाने में पूछताछ की जा रही थी लेकिन यह अफवाह फ़ैल गई कि पुलिस ने उसे छोड दिया है जिस पर भीड़ थाने पर आई थी, जिसे समझाकर वापस कर दिया गया। स्थिति पूरी तरह शांत है। कस्बे में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

Share News