महिला सिपाही रिंकी और उसके 4 वर्षीय बच्चे की थी सर कटी लाश: जानिए क्या है पूरा मामला

1,017 Views

मुरादाबाद / रामपुर । कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे मिला महिला का सिर कटा शव रामपुर में तैनात सिपाही रिंकी का था। पुलिस मामले में कांस्टेबल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम से पता चला कि महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। जनपद रामपुर सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही का मुरादाबाद में सिर कटा शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही रिंकी का सिर कटा शव मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के जंगल में मिला था। जिसके बाद पुलिस उसके कांस्टेबल पति सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वह भी सिविल लाइन थाने में तैनात था। उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज थी।

 

थाना कटघर क्षेत्र में गांव देवापुर के जंगल में खेतों पर जा रहे ग्रामीणों को दुर्गंध आई तो कुछ ग्रामीण नदी किनारे देखने चले गए। वहां झाड़ियों के पास महिला का सिर कटा शव पर पड़ा मिला था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघर थाना पुलिस को दी। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और पीतलबस्ती चौकी प्रभारी मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव के पास जाकर देखा तो बुरी तरह दुर्गंध आ रही थी। पास जाकर देखा तो महिला का शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला और उसका सिर गायब था। बाद में फोरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर घटना स्थल और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कुछ ही देर बाद शव से लगभग 25-30 मीटर दूर महिला का सिर बरामद हुआ।

संबंधित खबर: रामगंगा नदी किनारे झाड़ियों में मिले महिला और बच्चे के गर्दन कटे शव, पुलिस जांच में जुटी 

पुलिस के अनुसार शव लगभग 6 से 7 दिन पुराना होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका। जो सिर मिला है उसे देख कर लग रहा है कि हत्या करने के बाद सिर को जलाने का प्रयास किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि बच्चे के सिर पर हमला कर हत्या की गई थी, जबकि महिला को गला काटकर मारा गया था। पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर मृतकों के फोटो शेयर किए थे। इसी दौरान रामपुर की सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने देखा कि उनके क्षेत्र से रिंकी नाम की महिला सिपाही गायब है।

पुलिस टीम रिंकी के पति सोनू और परिवार के लोगों को लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची। पति ने शव देखकर शिनाख्त करने से इनकार कर दिया। इसके महिला के मायके वालों को बुलाया गया, तो उन्होंने मृतका की पहचान रिंकी के रूप में की थी।

महिला सिपाही के पास मिली बच्चे की डेडबॉडी इज़हांन की थी

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की कटघर क्षेत्र में महिला की लाश मिलने के दौरान सर्च ऑपरेशन में 4 वर्ष के एक बच्चे का भी शव मिला था। बच्चा मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी इजहान (4 ) का था। इजहान के पिता राशिद और मां सामिया के बीच पारिवारिक विवाद है। इसी के चलते बच्चे की हत्या की बात सामने आई है। बच्चे के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या की गई थी। मां की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Share News