प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन

297 Views
उधम सिंह नगर।  मा तुमि आबार एसो,,,, के जयकारों के बीच सभी देवी देवताओं की प्रतिमा धर्मनगर स्थित कागर सेन नदी मैं विसर्जित कर दिया गया।
दुर्गा मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने शंख, कास और ढाक(बड़ी वाली ढोल) बांग्ला परंपरागत वाद्यय यंत्र और मंगल उलू ध्वनि के बीच मां दुर्गा सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं के चरणों में तेल और सिंदूर चढ़ाया।
इसके बाद सभी प्रतिमाओं को विभिन्न वाहनों में सजाकर आतिशबाजी और महाराष्ट्र की स्पेशल बैडंबाजो के साथ नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई आनंद खेड़ा ग्राम सभा स्थित हरी नगर कागर सेन नदी पहुंची। जहां आयोजन कमेटी ने एक बार और जयकारों के साथ माता दुर्गा समेत सभी प्रतिमाओं को जल में विसर्जित कर दिया।
Share News