पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा दो लाख 20’000 हज़ार रु किए बरामद 

121 Views

मुरादाबाद : महानगर के थाना गालशीद क्षेत्र में असालतपूरा एरिया की कुआ वाली मस्जिद के पास मौ. अकबर के घर ग्यारह अक्टूबर रात्रि तीन बजे सलीम द्वारा घटना को अंजाम दिया था  बता दे की पूछताछ के दौरान पता चला की सलीम व अकबर आपस अच्छे दोस्त थे गिरफ्तार अभियुक्त सलीम की अच्छी दोस्ती होने के कारण घर पर आना जाना रहता था  सलीम ने अकबर के घर बक्से के अंदर तीन लाख साठ हज़ार रु की रकम देख ली जिसमे उसकी नियत फिसल गई जिसको बक्से सहित चुरा लिया गया था सलीम द्वारा अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था असालतपूरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार व उनकी समस्त टीम द्वारा चोर को पकड़ कर दो लाख दो हज़ार रु बरामद किए गए साथ ही घटना मे इस्तमाल की गई स्प्लेंडर मोटर साइकल को सीज कर दिया गया अभियुक्त पर बी एस ए की कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी है | आगे की कार्यवाही पर्चीलित है |

 

Share News