बैंक के बाहर खड़ी बाइक को चोर ने की पार, घटना सीसीटीवी में कैद

52 Views
मलिहाबाद। बुधवार को बैंक के बाहर से बैंक खाता धारक की बाइक बेख़ौफ़ चोर ने लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना  सीसीटीवी में हुई कैद
मलिहाबाद नगर पंचायत के  गोपेश्वर गौशाला में पिछले 15 वर्षों से कार्यरत यशपाल सिंह  निवासी ग्राम बेरवा काशीपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बुधवार सुबह वह किसी काम से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 32 जेबी 8244 से लखनऊ हरदोई राजमार्ग स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक गया था। उसी के क़रीब आधा घंटा के बाद जब वह बाहर आया तो देखा कि यह बाइक गायब थी।यह देख वह दंग रह गया।
आसपास बाइक की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली उसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर पड़ोस के केनरा बैंक में लगे सीसीटीवी में देखा तो उसमे चोरी की पूरी घटना कैद हो गयी थी। सीसीटीवी में एक युवक बैंक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर बड़ी आसानी से लेकर फ़रार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मोटरसाइकिल ढूढने और अज्ञात चोर के विरुद्ध मलिहाबाद थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
Share News