46 Views
फौजी से रिटायर होने के बाद यूपी पुलिस 2019 में हुआ था भर्ती
औरास उन्नाव। औरास थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी नहाने के बाद तार पर कपड़ा फैला रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। बैरिक में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उसे आनन फानन उपचार के लिए सीएचसी औरास ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही साथी पुलिसकर्मियों में रो-रो कर बेहाल है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने जांच पड़ताल करने के साथ ही सूचना आरक्षी के परिजनों को दी। पुलिस ने आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए जहां परिजन पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद आगरा के थाना खंदौली ग्राम मल्लपुर निवासी हरेंद्र सिंह (45) पुत्र हरिप्रसाद सिंह उन्नाव के औरास थाने में आरक्षी पद पर तैनात था।
बुधवार की सुबह वह हर रोज की तरह नहाने के बाद थाना परिसर में बनी पुलिस बैरिक में तार पर कपड़े फैला रहा था इसी दौरान एलटी लाइन का करंट तार में आ गया और वह उसी में चिपक कर झुलस गया। यह देख बैरिक मौजूद थाने पुलिसकर्मी उसे आनन फानन वाहन की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा, बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दी है। हरेंद्र फौजी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुआ उसके बाद 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ। उन्नाव में पहली पोस्टिंग थाना अचलगंज में दूसरी पोस्टिंग थाना बीघापुर और वर्तमान समय में थाना औरास में तैनात था पुलिस ने आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां मृतक के परिजन पहुंच रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित