देवरानी ने प्रेमी से कराई थी जेठानी की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा  

126 Views

मुरादाबाद । जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर रफतपुर में देवरानी ने ही अपने अवैध संबंधों का राज छिपाने के लिए प्रेमी से जेठानी की हत्या कराई थी। पुलिस ने घर से ही आरोपी देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है। रामगंगा खादर स्थित गांव दरियापुर रफातपुर में किसान हरपाल सिंह का परिवार रहता है। उसके बड़े बेटे राहुल की पत्नी सीमा की सोमवार को दिन में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उस समय परिवार के सभी पुरुष सदस्य खेत में गए हुए थे।घर में मौजूद सीमा की देवरानी (सुधा) बेहोश मिली थी। बाद में उसने बताया था कि कुछ लोग आए और गला रेत कर हत्या कर दी और उसे नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश करने के बाद कमरे में बंद कर दिया था।

 

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह के अनुसार, सीमा की हत्या उसकी देवरानी सुधा के कहने पर उसके प्रेमी नीटू ने दरांती से गला रेत कर की थी। पुलिस द्वारा देवरानी से पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि सीमा ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। अवैध संबंधों का राज छिपाने के लिए उसने जेठानी को मारने की साजिश रची। साथ ही अपने ऊपर शक न आए इसलिए प्रेमी के हाथों ही खुद को बांधकर कर कमरे में डलवा लिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

 

 

Share News