छात्रों ने कुलपति का किया घेराव, नारेबाजी करते हुए कार्यालय में घुसे छात्र, सुरक्षाकर्मियों से हुई धक्का मुक्की

218 Views

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दर्जनों छात्र छात्र नेता विजित तालियान के नेतृत्व में नारेबाज़ी करते हुए कुलपति कार्यालय पहुँचे, जहाँ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें देखते ही कार्यालय पर ताला लगा अन्दर से बंद कर दिया, जिस पर सभी छात्र नारेबाजी करते हुए वही धरने पर बैठ गए।

विजित तालियान ने छात्रो को संबोधित करते हुए बताया कि कई महीने पहले विश्वविद्यालय को भूनी गाँव स्थित एपीएस कॉलेज में लगातार छात्रो से हो रही अवैध वसूली व धांधली के खिलाफ कुलसचिव को सबूतो के साथ शिकायत की थी, लेकिन कुलसचिव कॉलेज पर कार्यवाही करने के बजाए मामले की लिपापोती में लगे हुए है। कुलसचिव द्वारा छात्रो को आश्वस्त किया गया था की कॉलेज का काउंसलिंग में नाम नही दिया जायेगा, लेकिन छात्रो को गुमराह कर कॉलेज का काउंसलिंग में नाम भेज दिया गया, आधे घंटे तक चली नारेबाजी के बाद छात्रो से वार्तालाप करने पहुँचे चीफ वार्डन डॉ डीके चौहान का छात्रो से अभद्र व्यवहार पर छात्र भड़क गए व कार्यालय का गेट खोल जबरदस्ती अन्दर घुस गये। जिस पर वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियो व छात्रो के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसके बाद सभी छात्रो ने कुलपति कार्यालय में घुस कुलपति को घेर लिया व नारेबाजी करने लगे व वही धरने पर बैठ गए।

लगभग 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद कुलसचिव ने फोन पर छात्रो से बात कर बताया की उनके कर्मचारी द्वारा उन्हे बिना बताये काउंसलिंग मे कॉलेज का नाम भेजा गया है, जिसकी उन्हे कोई जानकारी नही है, इसके लिए वह अपनी गलती स्वीकार करते है व कल सुबह तक कॉलेज व संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही कर दी जाएगी। जिसके बाद कुलपति के कल तक के ठोस आश्वासन के बाद छात्रो ने धरना समाप्त किया। इस दौरान रोहित करनावल, गौरव, जॉनी, प्रियांशु, आर्यन, तरुण, फिल्टर, सीटू , शानू, अमन आदि मौजूद रहे।

Share News