सत्येंद्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग भतीजे ने ली जान।

76 Views

मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम बीजना निवासी सत्येंद्र यादव 30 मजदूरी का काम करता था। आठ अक्टूबर को वह हमेशा की तरह मजदूरी करने मुरादाबाद गया था। मजदूरी से वापस आकर वह पास के कस्बे खानपुर में गया, लेकिन बाद में घर वापस नहीं आया था। स्थानीय पुलिस ने सत्येंद्र की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि सत्येंद्र की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके नाबालिग भतीजे ने की थी। हत्या का कारण उसका शराब पीना एवं रोज का पारिवारिक तनाव बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार, सत्येंद्र की लाश कुछ दिन पहले असलम पहलवान की प्लॉटिंग में संदिग्ध हालात में पाई गई थी। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला था, लेकिन पुलिस ने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को नाबालिग भतीजे पर शक हुआ, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे उसका शराब पीना और पारिवारिक झगड़े मुख्य कारण थे। पुलिस का कहना था भतीजा उसके शराब पीने के आदि होने की वजह से परेशान और उसने इस घटना को अंजाम दिया। हत्या के समय नाबालिग ने उसके सिर पर पीछे से लकड़ी से वार किया और बाद में पास में पड़ी नल में लगने वाली प्लास्टिक की जाली से गला घोंट कर शव को वही प्लॉटिंग में पड़ा छोड़, उसकी जेब में रखे रूपये निकाल जंगल के रास्ते घर आकर सो गया । इस मामले में नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है, और उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

 

Share News