पहली बार मुंबई से मुरादाबाद के लिए बांद्रा टर्मिनल / लाल कुआं नामक चली ट्रेन
मुरादाबाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगो बड़ी राहत मिली है बता दे की जानकारी के मुताबिक बता दे की मुंबई निवासी शिव सेना नेता हाजी शकील व उनके सहयोगियों द्वारा की गईं कोशिश कामयाब हो गईं कोशिश का रिजल्ट आज निकल ही आया है आज रविवार कुछ समय पहले लगभग 04 :00 बजे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मुंबई बांद्रा टर्मिनल से मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया मुरादाबाद की जनता मे ख़ुशी की लहर कहा पहुंचने पर करेंगे स्वागत ट्रेन नंबर – 22543 > 22544 < मुंबई / बांद्रा टर्मिनल से चलकर हजरत निजामुद्दीन गाजियाबाद हापुड़ के रास्ते अमरोहा मुरादाबाद से चलकर उत्तराखंड के रास्ते रुद्धपुर के लालकुआं जंक्शन पर जाकर समाप्त होंगी मुरादाबाद व उत्तराखंड की जनता के लिए आसान होगा मुंबई का सफर पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगी राहत होगा मुंबई जाने का सफर आसान मुरादाबाद के कुरैशी समाज का बताया जा रहा है अहम रोल कई बार डी. आर. एम को सौपा था ज्ञापन की थी मांग हफ्ते मे दो दिन चले जाने की मिल रही सुचना कहा हाजी शकील का होगा भव्य स्वागत हाजी शकील शिव सेना नेता मुरादाबाद के लिए नवीन ट्रेन मे सफर कर मुरादाबाद पहुंच रहे है मुरादाबाद का कुरैशी समाज करेगा स्वागत कई बार डी. आर एम. को सौपा था ज्ञापन
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती