447 Views
उत्तराखंड/हरिद्वार। जिला जेल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें की जेल में रामलीला मंचन के दौरान 2 बंदी मौका मिलते ही फरार हो गए। जेल के अंदर रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। रामलीला में सीता माता की खोज का किरदार चल रहा था। तभी ऐसी घटना घट गई जिससे की जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
दरअसल हरिद्वार जेल में हो रही रामलीला में सीता माता की खोज का किरदार चल रहा था, खोज के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा निवासी राजकुमार व रुड़की निवासी पंकज मंचन के दौरान ही खोज के लिए मंच से हटे। और जेल में चल रहे निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढ़ी दीवार पर लगाई और जेल की दीवार लांघ गए।
जिसकी जानकारी होते ही जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस दोनों बंदियों की तलाश में जुटी है। कैदी पंकज को कत्ल के मामले में उम्र कैद की सजा हुई है। वही राजकुमार किडनेप के मामले में सजा काट रहा था। इससे पहले कोरोना काल में लापता हुए 500 बंदियों की तलाश जारी है।
More Stories
केदारनाथ धाम में जूते पहनकर मन्दिर में घुसे व्यक्ति पर FIR दर्ज, आरोपी की पहचान हुई
अर्ध नग्न अवस्था में रील्स बना रहे 3 युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश
टिहरी में चार 01 युवती संग तीन युवक शराब के नशे में हुड़दंग करते पकड़े गए, पुलिस ने किया चालान