ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

52 Views
बीसलपुर: खेत से धान कटवाकर घर वापस लौट रहे युवक की धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ेपुरा निवासी शुक्रवार 1 बजे खेत से धान कटवाकर टैक्टर ट्राली से घर ला रहा था। उसी समय ट्रैक्टर ट्राली का पहिया अचानक गड्डा में चला गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। जिसमें किसान की नीचे दवने से मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Share News