मशहूर यूट्यूबर / हकीम अब्दुल्ला पठान पर बलात्कार का दर्ज मुक़दमे पर एफ आर लगने पर आक्रोश 

205 Views

अपना दल एस ( के ) मण्डल अध्यक्ष के साथ युवती ने किया प्रदर्शन की दोबारा विवेचना होने की मांग 

मुरादाबाद : जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के रहने वाले फेमस यूट्यूबर फर्जी हकीम अब्दुल्ला पठान खिलाफ एक बार फिर पीड़ित महिला ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किया I पीड़ित महिला का आरोप है कि मुझे अपने फर्जी दवा खाने पर काम करने के लिए रखा था : लेकिन इस बीच अब्दुल्ला पठान मेरे साथ अश्लील हरकतें करता था लेकिन उसके बाद शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा है पीड़ित महिला ने विरोध किया तो दवा खाने में काम से हटा दिया और वापस अपने जिले गोरखपुर भेज दिया एवं कुछ समय बाद अब्दुल्ला पठान एवं उसका भाई निजी गाड़ी से लेकर मुरादाबाद के कुंदरकी लेकर आया  फर्जी हकीम अब्दुल्ला पठान एवं भाई और उसके दोस्त के द्वारा मेरे साथ शारीरिक शोषण किया गया इसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना कुंदरकी में की गई जिसमें शख्स के आधार पर प्रार्थना पत्र दिया था  लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मेरी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन अब्दुल्ला पठान पैसे के दम पर पुलिस से एफआर लगवाने में कामयाब हो गया लगातार मेरे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर एफआर लगे मुकदमे में अदर थाने से जांच करने की मांग की जा रही है अपना दल कमीराबादी मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है यदि प्रशासन इस मामले पर ध्यान नहीं देता है तो बड़ा आंदोलन करने की बात कही है अपना दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा प्रशासन से सक्ति से कार्रवाई की मांग भी की गई है

Share News