हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम दातागंज और सीओ उझानी
हंगामे के बाद शाम को एसएसपी से मिले हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कस्बा के व्यापारी
उसहैत के एक वार्ड निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर उसकी आठ साल की बेटी अपनी दादी के घर दूसरे मकान पर गई थी। जहां वह पास की दुकान से सामान खरीदने के लिए गई। कस्बा के वार्ड 11 निवासी तारिक अंसारी ने बेटी को टॉफी और रुपये देने का लालच दिया और अपनी ड्राइफ्रूड्स की दुकान में ले गया। जहां उसने बेटी के साथ गलत काम किया। पांच रुपये देकर भगा दिया। बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। उसकी मां के अनुसार उसे रक्तस्त्राव हो रहा था। पीड़िता ने मां को रोते हुए आपबीती बताई। महिला अपनी सास और देवर के साथ थाने गई। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ धमकाने, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ सकी। सोमवार सुबह कस्बा के हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और व्यापारियों को जानकारी हुई तो लोग एकत्र होकर मुख्य मार्ग पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी। मुख्य मार्ग से होते हुए नारेबाजी करते हुए थाने तक पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ पहुंचे। लोगों को समझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता समेत कस्बा के लोगों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तारिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन व्यापारियों का गुस्सा कम नहीं हुआ। शाम को एसएसपी से मिले। एसएसपी ने जल्द से जल्द विवेचना करके आरोपी के खिलाफ चार्जशीटा दाखिल करने का आश्वासन दिया। लोग शांत हो गए और वापस जाकर अपनी दुकानें खोल लीं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण