महिला शिक्षामित्र से टप्पेबाजी करने वाले लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल

135 Views

सनगंज उन्नाव। शिक्षामित्र महिला के साथ झपट्टा मारकर पर्स छीन कर भागने के मामले में देर शाम महिला की तहरीर पर तीन बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनो आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया दोनों आरोपियों पर लखनऊ जनपद के इंदिरा नगर थाना सहित जीआरपी थाने में चोरी सहित अन्य धाराओं में दर्ज रिपोर्ट में कई बार आरोपी जेल जा चुके हैं। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी रही है। लखनऊ के बुद्धेश्वर रावतपुर कॉलोनी निवासी गुड़िया पत्नी विनोद धौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। महिला शनिवार दोपहर एक बजे अपने बेटे अक्षय व बेटी हनी के साथ क्षेत्र के ही भवानी खेड़ा में रहने वाली बड़ी बहन विमला के वहां मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए ऑटो से जा रही थी ।

 

फरहद पुर मोड़ के पास लखनऊ की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके कंधे पर लटका पर्स छीन कर न्योंतनी की तरफ भाग गए थे पुलिस ने छः किलोमीटर दूर महेश यादव 18 वर्ष निवासी पॉलिटेक्निक 1090 कामता रोड लखनऊ व कृष्णा 19 वर्ष बुद्धेश्वर निवासी को बाइक सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया शनिवार दिन रात महिला की तहरीर पर तीनो आरोपियों पर बीएनएस (झपट्टा मारकर) की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनो आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।भेजे गए दोनो आरोपियों पर लखनऊ जिले के इंदिरा नगर थाना व जीआरपी थाने में मोटरसाइकिल चोरी, मोबाइल चोरी, सहित अन्य धाराओं में दर्ज रिपोर्ट के ममाले में दो बार जेल जा चुके हैं। फरार तीसरे आरोपी चिन्ना की तलाश में पुलिस कई जगह दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि महिला की तहरीर पर दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Share News