बदायूं : जिला पंचायत प्रशासन के सामने एक बड़ी समस्या पैदा हो गयी है। जिस जगह को मेला स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है वहां पर गंगा में पानी बहुत कम है। और जहां पर पानी है वहां पर मेला लगने को जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में मेला स्थल का चयन एक बार फिर से किया जा सकता है। गंगा में पानी की गहराई का जायजा लेने के बाद जिला पंचायत प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है।
जनपद में प्रतिवर्ष लगने वाला मिनी महाकुंभ मेला ककोड़ा की तैयारियां जिला पंचायत ने शुरू कर दी हैं। जिला पंचायत ने पिछले दिनों ककोड़ा स्थित गंगा की धार के निकट मेला स्थल का चयन किया था। इस वार मेला स्थल अलग हट कर बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने भी तीन अक्टूबर को उक्त मेला स्थल को देखा और एसडीएम को रिपोर्ट देने के आदेश दिए। इस बार मेला कादरगंज पुल के निकट लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
रविवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मासूम रजा ने अपनी टीम के साथ ककोड़ा पहुंच कर मेला स्थल के निकट गंगा में पानी की गहराई को देखा, उन्होंने स्टीमर में बैठ कर पानी का जायजा लिया। जिला पंचायत के अनुसार जिस जगह पर मेला स्थल चिन्हित किया गया है वहां पर गंगा की धार में पानी नहीं है। स्नान करने वालों को परेशानी होगी। इसलिए इस जगह पर मेला स्थल नहीं बनाया जा सकता। उधर कादरगंज पुल के पास गंगा में पानी तो पर्याप्त है, लेकिन वहां पर मेला लगाने को जगह पर्याप्त नहीं है। ककोड़ा मेले को करीब दस किमी क्षेत्र का एरिया चाहिए। लेकिन गंगा के निकट इतना बड़ा क्षेत्र नही है। हालांकि आस पास के खेतों को जोड़कर जगह बनायी जा सकती है। लेकिन अभी इस पर विचार नहीं किया गया है। गंगा स्नान के स्थान पर घाट बनाने के लिए भी पर्याप्त जगह चाहिए। यह घाट वहीं पर बनाए जाते है जहां पर पानी हो। जिला पंचायत ने आज गंगा में पानी की गहराई का जायजा लेने के बाद जिला प्रशासन से उक्त समस्या के बारे में अवगत कराने की बात कही है।
जिस जगह पर मेला ककोड़ा को जगह चिन्हित की गयी है वहां पर गंगा में पानी बहुत कम है। श्रद्धालुओं को स्नान करने में दिक्कत होगी। इसलिए मेला स्थल का चयन फिर से किया जा सकता है। जहां पर गंगा में पानी हे वहां पर मेला लगाने को पर्याप्त जगह नही है। मेला स्थल का बदलाव किया जा सकता है।
मासूम रजा- अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण