उर्से सकलैनी के परचम कुशाई में सकलेनियाें का हुजूम झंडा व चादर लेकर पहुंचा बरेली

54 Views

बरेली/ककराला : किब्लातुल आरिफीन काबतुस्सालकीन हज़रत पीरो मुरशिद अस्शाह मोहम्मद सकलैन मियां रहमतुल्लाह ताआला अलैह के पहला उर्से पाक में एक जुलूस हज़रत शाह‌ सकलैन एकेडमी आफ इंडिया के नेतृत्व में पीरो मुर्शिद के उर्स‌ के जुलूस परचम कुशाई में शामिल हुआ। जो पीरो मुर्शिद के मकान से शाह दरगाही मियां के आस्ताने होता हुआ शाह शुजाअत मिया के मजार पर हाजिरी देकर बरेली शरीफ पहुंचा।

रास्ते में बदायूं, बिनाबर, नौरंगाबद, औरंगाबाद , ददमई तथा देवचरा में लोगों ‌ने इस्तकबाल किया,  जुलूस में शामिल होकर बरेली सर्किट हाउस से दरगाह हजरत शाह सकलैन मियां तक पैदल पहुंचे ।गली मनिहारान कुतुबखाना में साहिबे सज्जादा पीरो मुरशिद शाह गाजी मियां ने अपने हाथों में परचम लेकर जुलूस का इस्तकबाल किया। मजारें अकदस पर ककराला से पहुंचा हुआ झण्डा नस्ब किया। जुलूस में शामिल होने के लिए रामपुर, मुरादाबाद,शाही, मिलक, फतेहगंज, महेशपुरा, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, ठिरिया, बहेड़ी, बेहटा डम्बर नगर आदि जगहों से जुलूस के जत्थे शामिल हुए।

Share News