विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष विभाग की ब्रज प्रांत की बैठक हुई संपन्न

92 Views

बदायूं ।  बदायूं में भोला धाम पर विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष विभाग की ब्रज प्रांत की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सुरेंद्र लांबा केंद्रीय मंत्री देशी गौवंश रक्षण – संवर्धन समिति, अरविंद कुमार – अध्यक्ष देशी गौवंश रक्षण – संवर्धन समिति, अनुज प्रांत मंत्री विहिप, गोपाल पाठक  प्रांत प्रमुख गोरक्ष विभाग विहिप, विपिन कुमार  – प्रांत मंत्री न्यास, नीरज रस्तोगी  जिलाध्यक्ष विहिप एवं अतिथि महेश चंद्र गुप्ता  सदर विधायक बदायूं विधानसभा एवं समृतदर्शी सरोज  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बदायूं के उपस्तिथि में संजीव कुमार प्रजापति  को प्रांत युवा प्रमुख गोरक्ष विभाग विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के दायित्व पर नियुक्त किया गया। इनके साथ साथ पंद्रह और लोगो के दायित्वों की घोषणा की गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष विभाग के आगामी कार्यकमों पर चर्चा वार्ता हुई एवं गौमाता का रक्षण एवं संवर्धन कैसे हो इस पर मंथन किया गया। बैठक में ब्रज प्रांत के विभिन्न जिलों से आए विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष विभाग दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में नीरज कोचर, रचना शंखधार, नीरज शर्मा, विभू शर्मा, सूर्या शर्मा, अनमोल श्रीवास्तव, पारस अग्रवाल, विशाल श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, निशांत, राहुल प्रजापति, अतुल कश्यप, नन्हे यादव, प्रदीप, मयंक प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share News