यति नरसिंहानंद पर कार्यवाही नहीं हुई तो संसद में होगा विरोध प्रदर्शन होगा…सपा सांसद इकरा हसन ने दी चेतावनी 

194 Views

गाजियाबाद । जनपद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद गाजियाबाद का माहौल गर्म हो गया है। पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी के बाद यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद तक कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई है। डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

ये भी पढ़िए:प्रेमी के पाव-भाजी डोसा खाया.. फिर प्रेमी पर तेज़ाब से भरा ग्लास उड़ेल दिया

गाजियाबाद पुलिस ने महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें ऐसी धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें तीन साल से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए पुलिस ने डासना मंदिर के महंत को गिरफ्तार नहीं किया है। इस प्रकरण पर कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने  यति नरसिंहानंद महाराज को ढोंगी व पाखंडी बताते हुए नरसिंहानंद की गिरफ़्तारी व एनएसए – यूपीए के तहत कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा की नबी की शान में यति नरसिंहानंद ने जो  गुस्ताखी की है वह काबिले बर्दाश्त है। इस केस में यूपी सरकार का ढुलमुल रवैया अब नहीं चलेगा।अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संसद में विरोध प्रदर्शन होगा।

Share News