दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि अब डबल इंजन फेल हो गया है एक इंजन जून में ही खराब हो गया था। जबकि इनकी 240 सीट आई थी। अब दूसरा इंजन एक-एक करके जा रहा है। अभी हरियाणा से जा रही है फिर जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र से जाएगी है। लोगों को समझ आ गया है कि डबल इंजन मतलब-महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इसलिए पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं….
केजरीवाल ने कहा कि 10 साल तक इनकी हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही। तो ऐसा क्या किया इन्होंने कि हरियाणा में इन्हें आज कोई अपने गांव में नहीं घुसने दे रहा है वहीं यूपी में 7 साल से इनकी डबल इंजन की सरकार हैं, कुछ तो आपने गड़बड़ की होगी जो लोकसभा चुनाव में यूपी में आपकी आधी सीट रह गई। “
More Stories
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित
दिल्ली पुलिस ने करोल बाग के सुनार समेत 10 लोगों को किया गिरफ्तार, अवैध क्रिकेट सट्टेबाज़ी के मॉड्यूल का भंडाफोड़
राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया, “जय भीम” को लेकर किया कटाक्ष