मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा। उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र स्थित कालू शहीद के मजार पर चादरपोशी के लिए जा रहे महिलाओं और बच्चों सहित दो दर्जन लोगों से भरा छोटा हाथी क्षेत्र के गांव तरफ दलपतपुर से पहले आरा मशीन के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई।
दुर्घटना में करीब 24 लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार भोजपुर के मोहल्ला आंगा निवासी मुस्लिम समुदाय के लोग गुरुवार की अपराह्न लगभग 2 बजे महिलाओं और बच्चों को छोटा हाथी में बैठाकर उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र स्थित कालू शहीद की मजार पर चादरपोशी के लिए जा रहे थे। छोटा हाथी ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपतपुर के पास पहुंचा तो ओवरटेक कर रही एक कार ने जैसे ही कट मारा छोटाहै हाथी का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकराकर खाई में पलट गया। मौके पर चीख पुकार मच गई।
दुर्घटना में फरहा 36 पत्नी अंसार अली निवासी रामपुर, माही पुत्री अंसार अली 5, भोजपुर निवासी जमीला 60 पत्नी सईद अहमद, भोजपुर के मोहल्ला आंगा निवासी आसरा पुत्री साबिर अली 10 वर्ष, मेहरीन पुत्री गुलफाम 4, मुसर्रत जहां पत्नी राशिद अली 25 निवासी रामपुर घायल हो गए। इसके अलावा रामपुर निवासी सनाया 6 पुत्री राशिद अली, भोजपुर निवासी जमरूल पत्नी मासूम अली खान, सुमेरा पुत्री मुनाजिर 4, मुन्नी पत्नी रफीक अहमद 55, तालिब पुत्र मजहर अली 55, परवीन पत्नी अली रजा 45 सहित दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को नगर के राजकिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण