शोभित विवि के एआईसीटीई आईडिया लैब द्वारा 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

546 Views

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के एआईसीटीई आईडिया लैब द्वारा “एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर के भविष्य के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों” पर 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का सफल समापन हो गया। समापन सत्र की गरिमा बढ़ाते हुए माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और 3ऊ प्रिंटिंग की हेल्थकेयर में भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि ये प्रौद्योगिकियाँ हेल्थकेयर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही हैं।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. (डॉ.) लोमस कुमार तोमर ने प्रतिभागियों के उत्साह और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने 3ऊ प्रिंटिंग, नैनो-बायो-पॉलीमर कंपोजिट्स निर्माण, और सेल कल्चर जैसी आधुनिक तकनीकों पर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और आयोजकों को प्रमाण पत्र और एआईसीटीई आईडिया लैब में निर्मित स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। आयोजन टीम और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Share News