आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के लिए 120 आधार केन्द्र संचालित

232 Views

भास्कर टुडे /योगेश श्रीवास्तव 

बदायूँ  । अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व वैभव शर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आधार कार्ड के संबंध में आहूत बैठक में आधार कार्ड केन्द्रों के संबंध में जन मानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों को सूचित करते हुए बताया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित किसी भी आधार कार्ड केन्द्र पर नवीन आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन करा सकते हैं। जनपद में कुल 120 आधार केन्द्रों पर अन्य लोगों के आधार कार्ड के मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई डी अपडेट की जाती है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में प्रत्येक विकास खण्ड में बी०आर०सी० केन्द्र दहगवां, नगर क्षेत्र बदायूँ, आसफपुर, कादरचौक, उसावां, बिसौली, उझानी, जगत, अम्बियापुर, म्याऊँ, समरेर, सालारपुर, सहसवान व दातागंज कुल 21 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं। जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं में इण्यिन बैंक मुख्य शाखा बदायूँ, पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा बदायूँ, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बदायूँ, पंजाब नेशनल बैंक कछला, बैंक आफ बड़ौदा मुख्य शाखा बदायूँ एवं पंजाब नेशनल बैंक उसांवा कुल 06 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं।

उन्होंने बताया कि डाक विभाग में उप डाकघर बिल्सी, बिसौली, विनावर, बदायूँ, दातागंज, इस्लामनगर, सहसवान, वजीरगंज व उझानी में 09 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं तथा ग्रामीण डाकघर नवीगंज, पुठी सराय, सिकरोड़ी, दुग्गरईया, कुंवरगांव, मचलई, रूपपुर, अर्सिस बर्खिन, बुधवाई, लाही फरीदपुर, संखानू, जगत, उनौला, गुरगांव, सालारपुर, आजमपुर बिसरूईया, डहरपुर कलान, हजरतपुर, जामालपुर, मानिकापुर कौर, नगरिया खन्नू, नौनी, नवादा मधुकर, पापड़ हमजापुर, प्रसिद्धपुर, पुरैनी, सैंजनी, सराय पिपरिया, भटौली, गण्डाह, खुक्री, महताबपुर, गनगोली, मन्नूनगर, निजामुउद्दीनपुर शाह,

उन्होंने बताया कि ग्रामीण डाकघर सिसरका, जसरथपुर, पृथ्वीपुर, अल्लेहपुर समसपुर, ब्योर कासिमाबाद, दानपुर, गढ़ी विचोला, जवार, सिठौली, भवीपुर, करेंगी, कतगांव, पेंपल, रहेरा, बरौर अमनुल्लापुर, ब्योली, गोठा, अफजलपुर छगनपुर, बक्सर, भगता नगला, भमोरी, मितानपुर, रसूलपुर बेला, रसूलपुर कलान, शाहनगर पटपरागंज, सुजावजी, खरगवारी मानपुर पुख्ता, मिर्जापुर शोहरा, मुस्तेहपुर, पहाड़पुर, सकरी कासिमपुर, नौशेरा, शेखूपुर, पलिया पुख्ता, मोहम्मदगंज, बरसुआ, ईकरी, गुडगाव, दिनौरा, औरगांबाद भूड़, सिरासौल, बदायूँ मुख्य डाकघर में 02, सहसवान में 02 व ककराला में कुल 84 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं। इन 84 आधार केन्द्रों में 0-5 वर्ष के बच्चो के आधार कार्ड बनाये जाते हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 120 आधार केन्द्रों पर अन्य लोगों के आधार कार्ड के मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई डी अपडेट की जाती है।

Share News