अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग को चोरी की 15 मोटर साईकिल तथा एक मास्टर चाबी के साथ 03 को किया गिरफ्तार 

241 Views

भास्कर टुडे / योगेश श्रीवास्तव 

बदायूं ।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मुकदमो से सम्बन्धित बरामद 15 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद मास्टर चाबी के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

 

संक्षिप्त विवरण

थाना सिविल लाइन द्वारा वाहन चोरी की घटना के माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी तथा घटना के अनावरण हेतु मामूर के दौरान तीन अभियुक्तगण(चोर) 1. नरेश पुत्र बीरबल उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम हसनपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ हाल पता बदायूँ अड्डा एचडीएफसी बैंक के पीछे कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ, 2. प्रमोद पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम गौसपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़,3. दीप सिंह पुत्र कालीचरन उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम रोशननगर थाना सहावर जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा चोरी की गयी 15 मोटर साइकिल को बरामद किया गया है।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग नरेश , प्रमोद , दीप सिंह व हमारे दो अन्य साथी दीपक व विजयपाल हम लोग गैंग बनाकर आस पास के जनपदो में भीड़-भाड़ बाले स्थानो मंदिर,अस्पताल,कालेज मेडिकल स्टोर,रेलबे स्टेशन आदि स्थानो पर घूम फिरकर भीड़ का फायदा उठाकर मास्टर चाबी से मोटर साइकिल का लोक तोड़कर मोटर साइकिल चोरी करते थे तथा अज्ञात चोरो से भी चोरी की मोटर साइकिल खरीदते थे और इन चोरी की मोटर साइकिल को खण्डर इमारतो में छिपा देते थे मौका मिलने पर उनके इंजन और नम्बर प्लेट बदलकर गांव देहात के भोले भाले लोगो को बेच देते थे पिछले कुछ समय से हम लगातार मोटर साइकिल चोरी करके बदायूं मे खंडर इमारत मे छिपा रखी थी जिनहे किसी वाहन में भरकर बेचने के लिये ले जाने की फिराक मे खड़े थे लेकिन आज दिनांक 29.09.24 को हम लोगो को पकड़ लिया गया और हमारे पास से चोरी की गयी 15 मोटर साइकिल बरामद की गयी ,जिनको हम बेचने के लिये हमारे और दो साथी विजय पाल और दीपक द्वारा बताये स्थान पर ले जाते जहां हमारे साथी मिलते और हम वहा पहुचकर चोरी की मोटर साइकिल को बेच कर धन अर्जित कर लेते ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम व पता 

1.नरेश पुत्र बीरबल उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम हसनपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ हाल पता बदायूँ अड्डा एचडीएफसी बैंक के पीछे कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।

2. प्रमोद पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम गौसपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ ।

3. दीप सिंह पुत्र कालीचरन उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम रोशननगर थाना सहावर जिला कासगंज ।

वांछित अभियुक्त का विवरण

1.विजयपाल पुत्र रामसिंह नि0 हमीरपुर थाना छर्रा जनपद अलीगढ़

2.दीपक पुत्र प्रेम सिंह नि0 गौसपुर थाना गंगीरी जिला अलीगढ

अपराधिक इतिहास

अभि0 – नरेश पुत्र बीरबल उपरोक्त

1.मु0अ0स0 507/21 धारा 379/411 भादवि थाना सहसबान ,बदायूं

2.मु0अ0स0 286/21 धारा 102/41 सीआरपीसी , 411 भादवि थाना सोरो जनपद कासगंज

3.मु0अ0स0 353/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली कासगंज

4.मु0अ0स0 324/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली कासगंज

5.मु0अ0स0 330/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली कासगंज

6.मु0अ0स0 728/23 धारा 411/413/414 भादवि थाना कोतवाली कासगंज

7.मु0अ0स0 02/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 थाना कोतवाली कासगंज

8.मु0अ0स0 126/21 धारा 379/411 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ़

9.मु0अ0स0 42/20 धारा 379/411 भादवि थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़

10.मु0अ0स0 240/22 धारा 414 भादवि थाना अतरोली जनपद अलीगढ़

11.मु0अ0स0 124/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा

 

नरेश , प्रमोद , दीप सिंह आदि वांछित 02 नफर अभियुक्त उपरोक्त

1. मु0अ0स0 26/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना कोतवाली जनपद बदायूं

2. मु0अ0सं0 447/24 धारा 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं

3. मुअ0स0-507/2024 धारा .. 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं

4. मु0अ0स0- 520/24 धारा- 303(2) )/317(2)/317(4)/317(5)/347(2) बीएनएस थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं

5. मु0अ0स0- 526/24 धारा- 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं

6.मु0अ0स0 577/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना कोतवाली जनपद कासगंज

7.मु0अ0स0 414/24 धारा 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना हाथरस गैट जनपद हाथरस

8.मु0अ0स0 499/24 धारा 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं ।

9.मु0अ0स0 428/24 धारा 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना सहसबान जनपद बदायूं ।

10.मु0अ0स0 370/24 धारा 303(2) /317(2)/ 317(5) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद एटा ।

अपराध करने का तरीका

गैंग बनाकर आस पास के जनपदो में भीड़-भाड़ बाले स्थानो मंदिर,अस्पताल , कालेज मेडिकल स्टोर , रेलबे स्टेशन आदि स्थानो पर घूम फिरकर भीड़ का फायदा उठाकर मास्टर चाबी से मोटर साइकिल का लॉक तोड़कर मोटर साइकिल चोरी करते थे तथा अज्ञात चोरो से भी चोरी की मोटर साइकिल खरीदत कर उनके इंजन और नम्बर प्लेट बदलकर गांव देहात के भोले भाले लोगो को बेच कर कम समय में अच्छे दामो में बेचकर अधिक लाभ प्राप्त कर लेते थे ।

गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक

ग्राम भगवतीपुर की तरफ जाने वाले खडण्जा मार्ग पर बने भट्टे की लेबर के खण्डर आवास दिनांक 29.09.2024 समय 00.30 बजे

बरामदगी का विवरण

चोरी की गयी 15 मोटर साईकिल बरामद की गयी जिनका विवरण निम्न है।

1.स्पलेंडर प्लस काली – UP24AP8277 सम्बन्धित थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।

2.सप्लेंडर प्रो – DL7SBZ7065 – अज्ञात

3. स्पलेंडर प्लस काली – UP24AR5430 – सम्बन्धित थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।

4.आई स्मार्ट – UP24Y6454 – सम्बन्धित थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।

5.स्पलेंडर प्लस UP84AA7550 – सम्बन्धित थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज ।

6. स्पलेंडर प्लस– UP87H6465 – अज्ञात

7.पेशन प्रो- UP86Y1480 – सम्बन्धित थाना हाथरस गैट जनपद हाथरस ।

8. एच.एफ डिलक्स UP24AH2089 – सम्बन्धित थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।

9. स्पलेंडर प्लस– UP87H8536 – अज्ञात

10. स्पलेंडर प्लस– UP87P4133 – अज्ञात

11. एच.एफ डिलक्स UP38E5140 – सम्बन्धित थाना सहसबान जनपद बदायूं ।

12. स्पलेंडर प्लस UP24AS3114 – सम्बन्धित थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।

13. स्पलेंडर प्लस UP84AM1159 – सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर जनपद एटा ।

14. स्पलेंडर प्रो MP09QB9615 – अज्ञात

15. स्पलेंडर प्लस UP24AX1445 – सम्बन्धित थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 उ0नि0 सुमित कुमार,2. उ0नि0 अनन्त आमोरिया,3. हे0का0 प्रतीक्ष प्रताप सिंह,4. हे0का0 263 विनोद कुमार 5. का0 1321 धर्मेन्द्र कुमार 6.का0 1157 सानू खान 7. का0 1394 रिंकू छोकर 8. का0 344 सुमित कुमार थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।

मुकदमों से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है ।               

 

*सोशल मीडिया सैल,बदायूँ।*

Share News