144 Views
असोहा। कस्बा स्थित सराफा दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने बुधवार देर रात लाखों जेवरात पार कर दिये। कारोबारी की जानकारी पर पुलिस ने जांच की। थाने से चंद कदम दूर चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष है।
क्षेत्र के पाठकपुर गांव के अनिल कुमार वर्मा की असोहा में शिव ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। देर रात चोर दुकान के बगल में बंद पड़ी रामकुमार सविता की दुकान पर चढ़ आए और सेंध लगा अनिल की दुकान में घुसकर गहने-नगदी पार दी। सुबह अनिल दुकान खोलने आए तो सामान अस्त व्यस्त और तोड़फोड़ देख उनके होश उड़ गए। दुकान की दीवार काटकर ईंटे हटाईं गई थीं। चोरी की खबर लगते ही दुकान पर भीड़ लग गई।थाना मात्र 50 मीटर दूर है। असोहा-भल्लाफार्म मार्ग पर भी दिन रात आवाजाही रहती है। ब्लॉक में सामने टुन्ना टेंट हाउस, बगल में सुमन ज्वैलर्स और चौराहे पर सीसी कैमरे लगे हैं। जानकारी मिलते ही असोहा व्यापार संगठन ने बंदी का ऐलान कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि अब पुलिस की नाक के नीचे भी जब हम लोग सुरक्षित नही है।चोरी की जानकारी पर पहुंचे एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने घटना के खुलासे का व्यापारियों को आश्वासन दिया है।
रात्रि गश्त में लापरवाही पर दो पुलिस कर्मी निलंबित
उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने जांच में पाया की रात्रि ग्रस्त करने वाले सिपाही संजू यादव व कुंतल ने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं किया और पुलिस पेट्रोलिंग में लापरवाही बरती गई जिसपर एसपी ने तत्काल दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस का कार्य नागरिकों को सुरक्षा करना है यदि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही बरतते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित