पीएसपीएसए, आरएसएम और जूनियर संघ अटेवा के जन आक्रोश मार्च में हुए शामिल, नारों से गूंजा उन्नाव

122 Views
(संजीव ने लगाया नारा- पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे, भरत ने कहा सरकार हमारा हक न छीने)


उन्नाव: जनपद में आज अटेवा के जन आक्रोश मार्च में शिक्षकों के साथ ही स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, लेखपाल, माध्यमिक और सफाईकर्मियों समेत तमाम संगठनों ने अपनी प्रतिभागिता की। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जूनियर संगठन से सैकड़ो की संख्या में जुलूस को विशाल रूप दिया। अटेवा के जिला संयोजक अर्पित मिश्र और जिलामंत्री राजकरन के साथ सभी संगठनों ने जिला अस्पताल से शुरू बाइक रैली जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर समाप्त की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश के लगभग एक करोड़ शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं क्योंकि जो नई पेन्शन व्यवस्था (NPS) के दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके तहत शिक्षकों-कर्मचारियों को 2800/- ₹1200/- व 22800/- पेंशन के नाम पर मिल रही है, जिससे न तो उनका स्वयं का खर्च और न ही उनके परिवार का खर्च चल पा रहा है। जो व्यक्ति अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय विभाग व प्रदेश की सेवाओं में देते डुए 25-30 वर्ष का योगदान दिया हो वह अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित व परेशान हो यह न तो न्यायोचित है और न मानवीय दृष्टिकोण से सही है।
पीएसपीएसए जिलाध्यक्ष संजीव संखवार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया कि NPS व्यवस्था न्यायपूर्ण नहीं है. इसलिए एक नयी पेंशन व्यवस्था UPS लेकर आयी है। लेकिन UPS, NPS से भी ज्यादा नुकसानदेय है. जिससे NPS और UPS से प्रदेश का कर्मचारी असंतुष्ट व चिंतित है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष भरत चित्रांशी ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक कर्मचारी के हित में वास्तविक रूप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तम्भ है। इसलिए प्रदेश भर का शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है।
उपस्थित शिक्षक नेताओं में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला एवम मांडलिक मंत्री प्रदीप कुमार वर्मा ने हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है और अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जैसे नारों से जोश भर दिया, शैक्षिक महासंघ के गणेश शंकर गुप्ता ने सैकड़ो शिक्षको के साथ हुंकार भरी। जूनियर के अनुपम मिश्र, संजय कनौजिया, पीएसपीएसए के अतुल साहू, नितिन शर्मा, शिव दर्शन, अजय, विनीत, धीरज, राजेश, मनोज कुमार, शिव, अमित तिवारी, संदीप, रवि गुप्ता, सुरेंद्र साहू, राजदीप भटनागर, मनीष यादव, योगेश सिंह, प्रभाकर सिंह, सुधीर कुशवाहा, अटेवा के उमेश मौर्य, मनोज, शिव सहाय तिवारी, शरद, राजू सरोज, प्रदीप यादव, डॉक्टर ब्रजेश मौर्य, अमित मौर्य, अंबरीश सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share News