आईजी ने मंडलीय आईजीआरएस कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

148 Views
बरेली। डा. राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में जनपद बरेली/बदायूँ/पीलीभीत/शाहजहाँपुर के IGRS प्रभारियों/कर्मचारियों के साथ आईजीआरएस शाखा द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आवेदक द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के निस्तारण के सम्बन्ध मे मौके पर जाकर जॉच की जाये।
आवेदक द्वारा दिये गये असंतुष्ट फीडबैक प्रकरण में पुनः जांच करायी जाये तथा कृत कार्यवाही से आवेदक को भी अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद प्रभारियों को शासन से प्राप्त होने वाले निर्देशों के सम्बन्ध में अपने अपने जनपद में आईजीआरएस कर्मियों के साथ गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रधानमंत्री संदर्भो के सभी लम्बित संदर्भों के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर शीघ्र तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाए। गोष्ठी में परिक्षेत्र कार्यालय तथा परिक्षेत्रीय जनपदों के आईजीआरएस शाखा प्रभारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Share News