104 Views
दातागंज से शाहजहांपुर जाने वाले मार्ग पर मोहल्ला अरेला में उखड़ी पड़ी है लगभग 900 मीटर सड़क
विधायक के प्रस्ताव पर शासन से मिली स्वीकृति, सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए जारी हुआ बजट
बदायूं : दातागंज से शाहजहांपुर जाने वाले लोगों की राह आसान होगी। न तो सड़क में गड्ढे होंगे और सड़क किनारे रोशनी में आसानी से टहला जा सकेगा। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई है। इस 900 मीटर सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण और इंटरलॉकिंग का काम 4.69 करोड़ रुपये से किया जाएगा। शासन से 3 करोड़ 75 लाख 65 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद, दातागंज की ओर से कराए जा रहे पाइप लाइन बिछवाने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
सीमावर्ती जिला शाहजहांपुर जाने के लिए कस्बा दातागंज से होकर गुजरना होता है। दातागंज में बरेली तिराहे से एसडीएम आवास से कस्बा दातागंज के मोहल्ला अरेला से होते हुए वाहन शाहजहांपुर जाते हैं। इस मार्ग पर गड्ढे होने की वजह से अक्सर जाम लगा रहता था। समस्या के चलते एसडीएम ने इस मार्ग पर मोहल्ला अरेला में किया गया अवैध अतिक्रमण तुड़वाया था। मोहल्ला अरेला की दूरिया नदी पर पुलिया का निर्माण हुआ। एसडीएम आवास से मोहल्ला अरेला तक लगभग 900 मीटर सबसे ज्यादा गड्ढे हैं। जहां से निकलना दुश्वार हो रहा है। दातागंज विधायक ने पुवायां, निगाही, तिलहर, जैतीपुर होते हुए शाहजहांपुर जाने वाले लोगों की समस्या के मद्देनजर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन से 900 मीटर सड़क के निर्माण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण और पांच साल के अनुरक्षण सहित स्वीकृति दे दी है। जिसका बजट 4 करोड़ 69 लाख 56 हजार रुपये होगा। लागत के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट अवमुक्त कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस मार्ग पर नगर पालिका परिषद, दातागंज की ओर से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। जिसके चलते निर्माण कार्य में देरी हो रही है।
दस मीटर चौड़ी होगी सड़क, डेढ़ मीटर की होगी इंटरलॉकिंग
टेंडर प्रक्रिया के बाद इस मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। यह सड़क दस मीटर चौड़ी होगी। साथ ही दोनों तरफ एक से डेढ़ मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इंटरलॉकिंग सड़क किनारे नाले तक बनाई जाएगी। रोशनी के लिए बिजली के खंभे लगाए जाएंगे। विद्युत महकमा लोक निर्माण विभाग को स्टीमेट बनाकर देगा। जिसके बाद बिजली विभाग इस मार्ग पर रोशनी का इंतजाम करेगा। चार महीनों में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
सड़क की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शासन को अवगत कराया गया है। प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही सड़क के अलावा चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। क्षेत्र की जनता की सभी समस्याओं का ध्यान है। धीरे-धीरे सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।
राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया, विधायक, दातागंज।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण