बदायूं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम गुरुवार को जिले के सभी 16 टीबी यूनिटों में संचालित किया गया। जिसमें अधिकारियों, व्यापारियों, उद्यमियों, समाजसेवियों आदि ने 296 टीबी मरीजों को गोद लिया, व सभी को पोषण पोटली भी दी।अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने चार टीबी मरीजों को गोद लिया और सभी को पोषण पोटली दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी, अधिकारी टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें अपनी ओर से पोषण पोटली उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए दे सकते हैं। यह एक जनहित व परोपकार का कार्य है। इसमें सभी को आगे आना चाहिए और ऐसा करने से प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को बल मिलेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा द्वारा एक मरीज, ए सी एम ओ डॉ. अब्दुल सलाम द्वारा एक मरीज, एसीएमओ डॉ. जावेद हुसैन द्वारा दो मरीज गोद लिए गए । जिला क्षय रोग केन्द्र द्वारा 50 टी बी मरीज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली द्वारा 25, दातागंज 20, म्याऊं 30, बिल्सी 40, वजीरगंज 20, दहगवां 42, उझानी 24 सहसवान 35, इस्लामनगर द्वारा 2 मरीजों सहित कुल 296 टी बी के मरीजों गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराई गई ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि जनपद में 7730 टीबी मरीज हैं। जिनमें से 1385 को अधिकारियों, उद्यमियों, व्यापारियों व समाजसेवियों द्वारा गोद लिया गया है। प्रत्येक टीबी मरीज को सरकार द्वारा पोषण आहार के लिए 500 रूपए प्रति माह दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक पोषण पोटली में 1 किग्रा भुना हुआ चना, 1 किग्रा सोयाबीन की बड़ी, 1 किग्रा सत्तू या परबल, 1 किग्रा गुड़ तथा आधा किलो प्रोटीन सप्लीमेंट (कॉम्प्लान या हॉर्लिक्स) दिया जाता है। जिसकी लागत करीब 500 से 600 रुपए के बीच आती है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को जनपद के सभी 16 टीबी यूनिट में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कुल 296 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने 4 टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने पूर्व में 1 मरीज को गोद लिया था अब उनके द्वारा कुल 5 मरीजों को गोद लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी ने 1, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व स्वयं उनके द्वारा भी टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्य गुरुवार के कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण