स्थानीय निकायों हेतु टाइड/अनटाइड ग्रांट से कराए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना स्वीकृति संबंधी बैठक हुई सम्पन्न

156 Views
कार्यों में गुणवत्ता एवं शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के दिये गये निर्देश


बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय निकायों हेतु टाइड/अनटाइड ग्रांट से कराए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना स्वीकृति संबंधी बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में स्थानीय निकायों हेतु टाइड/अनटाइड ग्रांट से कराए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना स्वीकृति संबंधी बैठक कर नगर निकायों में जल भराव की समस्या का समाधान कराने, क्षेत्र में साफ-सफाई कराने व अन्य निर्माण कार्य कराए जाने आदि के संबंध में निर्देशों के साथ-साथ यह भी निर्देशित किया गया कि कार्यों में गुणवत्ता एवं शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में समस्त ईओ को निर्देश दिए कि प्रस्ताव में वही कार्य रखे जाएं जो अति आवश्यक हों और जो भी निर्माण कार्य कराए जाएं उनको बिना पी0डब्लू0डी0 की अनुमति के न कराए जाएं। समस्त ईओ को निर्देश दिए कि नगर निकाय में जितना भी पैसा खर्च हुआ है उसकी एक सूची बनाकर प्रस्तुत की जाए।
बैठक में जेई को निर्देश दिये गये कि जो भी एस्टीमेट बनाया जाये वह ध्यान पूर्वक बनाए जाए। शासन स्तर से लगातार वी.सी. के माध्यम से नगर निकाय में हो रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने समस्त ईओ को निर्देश दिए कि यदि क्वालिटी में गड़बड़ी है तो आप लोग मुझे अवश्य बताएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, समस्त ईओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share News