102 Views
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर लगें सवालिया निशान
बुलंदशहर.नरौरा कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चोरों ने लाखों रुपए कैश के बैंग पर दिनदहाड़े अपना हाथ साफ किया हैं। कैमरा व पुलिस सुरक्षा की निगरानी के बाद भी दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए रखें बैग को अपना निशाना बना कर चुरा ले गए हैं। स्टेट बैंक में रैकी के बाद चोरी की गई हैं। चोर ने बैंक में प्रवेश करते ही कैश से भरे बैग पर नजर रखना शुरू कर दिया और बैंक कर्मचारियों से नजर बचाकर कर कैश से भरे बैग को लेकर वहां से रफू चक्कर हो गया।
आपको बता दे राजघाट निवासी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता राजघाट रेलवे स्टेशन के सामने स्टेट बैंक की मिनी बैंक शाखा चलाते हैं। जहां अनुज कुमार गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता निवासी राजघाट मिनी बैंक पर सहायक हैं जो दिनांक 17.9.2024 को समय करीब 3:22 पर नरौरा में स्थित स्टेट बैंक से दो चेक जिनमें एक का नम्बर 644070 जो तीन लाख रुपए विनोद कुमार की पत्नी रितु बंसल के द्वारा जारी किया गया था तथा दूसरा चेक नंबर 1742 52 जो 65000 हजार रुपए का विनोद कुमार द्वारा जारी किया गया था के माध्यम से कुल धनराशि 365000 को नरौरा भारतीय स्टेट बैंक से निकालकर एक पिठ्ठू बैंग में डालकर और अपने बैंग को काउंटर नंबर तीन के पीछे रख कर तथा वहीं पर बैंक से संबंधित अन्य कार्य को करने में व्यस्त हो गया। इसके पश्चात बैंक में लगें सीसीटीवी कैमरा व पुलिस की निगरानी के बावजूद भी अज्ञात चोर बैंक में रखें लाखों रुपए के बैग को लेकर फरार हो गया दिनदहाड़े इस तरह की घटना से पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पूरी घटना का बांका बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें एक बच्चा बैंग को उठाकर ले जाता हुआ साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब बैंक में सीसीटीवी कैमरा व पुलिस सुरक्षा के बाद भी बैंक में रूपये से भरा हुआ रखा बैग भी सुरक्षित नहीं है तो रोड पर चलने वाले लोग कैसे सुरक्षित होंगे ऐसी घटनाओं से क्षेत्रीय पुलिस की भी जवाबदेही होनी चाहिए। क्योंकि इस तरह की घटना पुलिस की बैंक सुरक्षा को लेकर अपने आप में बड़ा सवाल खड़े कर रहा है। राजघाट मिनी बैंक संचालक अनुज गुप्ता ने थाना नरौरा में लिखित शिकायत की है। जिसमें थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नरौरा प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि बैंक में रखें नोटों से भरें बैग की चोरी का मामला संज्ञान में हैं जिसमें लिखित तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरा में बैंग को ले जाता हुआ दिखाई दें रहा हैं जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई हैं।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित