65 Views
स्याना.(बुलंदशहर) बुगरासी चौकी क्षेत्र के गाँव घुंघरावली निवासी प्रेमपाल की नौ वर्षीय बेटी ईसीता को कई दिनों से पेट दर्द व बुखार की शिकायत थी।पहले उसको गाँव के ही झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराया जहां से डाक्टर ने उस दौलतपुर के लैब मे कुछ जाँच कराने के लिये भेज दिया। रिपोर्ट के बाद मलेरिया व टाईफाइड का इलाज कराया गया।आराम ना होने पर स्याना के एक प्राईवेट डाक्टर से इलाज कराया गया।इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची के शव को बुधवार सुबह फरीदा बाँगर गंगा घाट पर ले जाकर जमीन में दबा दिया।किसी को भी कोई सूचना नही दी गई है। ऊंचागांव सरकारी अस्पताल के प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि मैने अपनी टीम घुंघरावली गांव भेज रखी है। गांव में फौरन छिडकाव कराया जा रहा है । गांव में लगातार कैंप भी करवायें जायेगे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित