28 Views
बीसलपुर। पीटीआर टाइगर रिजर्व जंगल की दियोरिया रेंज के किनारे पर बसे गांव किशनपुर में दोपहर के समय अपने घर में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे के ऊपर सियार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने लाठी डंडों की सहायता से सियार को घर से बाहर जंगल की तरफ खदेड़ा।
गांव किशनपुर निवासी गुड्डू का तीन वर्षीय पुत्र रजत अपने घर में खेल रहा था। उसी समय जंगल से निकलकर एक सियार गांव में आ गया और घर में घुसकर खेल रहे बच्चे पर हमलाकर घायल कर दिया है। सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और सियार को जंगल की तरफ खदेड़ा और घटना की सूचना दियोरिया वन रेंज कार्यालय पर दी तथा घायल बच्चे को इलाज हेतु बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। दियोरिया वन रेंज कार्यालय पर तैनात डिप्टी रेंजर विशाल ने बताया कि गांव किशनपुर में सियार द्वारा एक बच्चे को घायल करने की सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण