खुसरो कॉलेज फर्जी डिग्री मामला: पकड़ा गया 25 हजार का इनामी विजय शर्मा 

815 Views
बरेली। एसएसपी बरेली के निर्देशन में थाना सीबीगंज क्षेत्र के अंतर्गत सनैया रानी स्थित खुसरो कॉलेज के प्रबंधन द्वारा 400 छात्रों को खुसरो कॉलेज में प्रवेश देकर लगभग 3 करोड़ 69 लाख 94 हजार रुपए पीस वसूल कर डी फार्मा की फर्जी डिग्री देकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी की गई जिसकी जानकारी छात्रों को कॉलेज से जारी की गई डी फार्मा डिग्री के आधार पर लाइसेंस प्राप्त करने एवं नौकरी के लिए आवेदन करने पर हुई कि उनकी डिग्री फर्जी है।
छात्रों की संयुक्त तहरीर के आधार पर थाना सीबीगंज में शेर अली जाफरी एवं विजय शर्मा आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसको गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली के पर्यवेक्षण में एसआईटी टीम गठित की गई। एसआईटी द्वारा जांच की गई तो प्रकाश में आया कि खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रबंधन द्वारा छात्रों को उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की उत्तराखंड तथा छत्रपति शिवाजी साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के नाम से डी फार्मा का फर्जी डिग्री देकर करोड़ों रुपए ठग लिए गए तथा अपराध कर अर्जित किए गए धन से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली।
एसआईटी और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में आज बुधवार को छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर डी फार्मा की कूट रचित अंक तालिका एवं डिग्री आदि देने संबंधी प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वांछित चल रहे ₹25000 के इनाम घोषित अभियुक्त विजय शर्मा (36) वर्ष थाना सुभाष नगर को झुमका तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विजय शर्मा उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर  जेल भेज दिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में प्रकरण की जांच हेतु एसआईटी गठित की गई। एसआईटी द्वारा प्रकरण की जांच की गई तो प्रकाश में आया कि खुसरो कॉलेज के प्रबंधन द्वारा छात्रों को उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की उत्तराखंड तथा छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के नाम से डी फार्मा की फर्जी डिग्रियां देकर छात्रों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करके अर्जित धन से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली।
https://x.com/LOKTANTRABHASKR/status/1836378251335192597?t=BIOxgmsR8OTwEar23k5RGA&s=19
आरोपी की जुबानी, जुर्म की दुनिया की कहानी 
प्रकरण में वांछित चल रहे 25000 के इनामी अभियुक्त विजय शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 2012 में सोनाटा माइक्रोफाइनेंस फरीदपुर व धामपुर में बतौर मैनेजर काम किया उसके बाद सहारा क्यू शॉप जिसमें घरेलू सामान होते थे उसकी वाइंडिंग की। उसके बाद इसकी मुलाकात प्रमोद कुमार शर्मा से हुई जो स्कूल में कॉलेज को बी फार्मा एवं डी फार्मा की मान्यता दिलाने का काम करते थे उनके साथ रहते हुए मुझे डी फार्मा बी फार्मा आदि कोर्स व उनके एडमिशन कराने के तरीकों के बारे में जानकारी हुई। वर्ष 2018 में विजय शर्मा ने बैचलर ऑफ़ नेचुरल पैथी योग साइंस का कोर्स नेशनल पैरामेडिकल कॉलेज आंवला से किया उसके बाद 2019 में आस्था कंसल्टेंसी नाम से एक संस्था खोली जो मेरे नाम से रजिस्टर्ड है। इस संस्था में कमीशन बेस पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया से स्कूल में कॉलेज के डी फार्मा वी बी फार्मा की मान्यता कमीशन बेस पर दिलाता था। मेरे द्वारा आला हजरत फार्मेसी कॉलेज देवरिया, न्यू खुसरो फार्मेसी कॉलेज आंवला, मोहन इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी सरकार नगर अलीगंज के कॉलेज को भी फर्म में डी फार्मा की डिग्री दिलाई गई। मैं खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज के चेयरमैन सैलेरी से मिला और प्रस्ताव रखा कि आपका कॉलेज तो बहुत बड़ा है आप अपने यहां पैरामेडिकल कॉलेज खोल लीजिए ताकि बाकी सभी व्यवस्था में देख लूंगा। इस बात से सहमत होकर खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज के अध्यक्ष व सचिव से मिलकर आपस में बातचीत की और डी फार्मा का एडमिशन लेना शुरू कर दिया परंतु डी फार्मा और बी फार्मा की मानता नहीं हो सकी।
शेर अली जाफरी के कोचिंग सेंटर में बनती थी फर्जी डिग्रियां
लगभग 400 छात्रों से कुल 3,69,9400 रूपए प्राप्त कर चुके थे। पैसा ज्यादा था हम लोगों ने सोचा कि बच्चों को दूरस्थ स्थान की फर्जी डिग्रियां देकर पैसे को आपस में बांट लिया जाएगा। फर्जी डिग्री बनाने का काम हम लोग खुसरो अस्पताल मिनी बायपास से नैनीताल रोड पर करते थे जहां पर कि केएम क्लासेस नाम से शेर अली जाफरी का कोचिंग सेंटर है। फर्जी डिग्रियां दिए जाने की बात छात्रों को पता चल गई और धीरे-धीरे हमारी यह सब कारगुजारी सभी लोगों को पता चल गई। हम लोगों को खिलाफ मुकदमे में लिखे गए तो हमने संबंधित सभी सबूत मिटाने की नीयत से समस्त डाटा नष्ट करके कंप्यूटर को भी नष्ट कर दिया।
आरोपी विजय शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह क्राइम ब्रांच बरेली ( एस आई टी प्रभारी ), निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक मोहित चौधरी एस आई टी बरेली, हेड कांस्टेबल नवीन एस ओ जी बरेली, हेड कांस्टेबल विश्वास मलिक एस ओ जी, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र बालियान एस आई टी, कांस्टेबल शेखर वर्मा एस आई टी शामिल रहे।
विज्ञापन
Share News