जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ वलीपुरा नहर का निरीक्षण कर विसर्जित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

153 Views
बुलंदशहर.गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर श्रदालुओ के द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन गंगा/नहर में विसर्जित किए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के साथ वलीपुरा नहर का निरीक्षण कर विसर्जित करने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि गणेश विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।
निर्देशित किया गया कि प्रतिमा का विसर्जन चिन्हित किये गये स्थलों पर ही कराया जाये। इसके अन्यत्र कहीं भी विसर्जन नहीं होने दिया जाये। श्रद्धालुओ को गहरे पानी में न जाने दे इसके लिए वैरिकेटिंग, संकेतक , गोताखोर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नहर के आस-पास उगी झाड़ियों को साफ कराने, घाट पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था करायी जाए। प्रतिमा विसर्जन के समय भीड़-भाड को नियंत्रित करने के लिए कन्ट्रोल रूम भी बनाया जाये। विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही खड़ा कराया जाये, डीजे इत्यादि को विजर्सन वाले स्थान की ओर नहीं आने दें।
इस संबंध में डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर दिया जाये। वलीपुरा नहर पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरें भी लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था भी कर ली जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, एएसपी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share News