शीतला माता मंदिर में अंतिम सोमवार को उमडा श्रद्धालुओं का जन सैलाब 

144 Views
बुलंदशहर.अगौता क्षेत्र के गॉव शरीफपुर भैसरौली में भाद्र मास के चोथे सोमवार को माता शीतला देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पाड़ा मंदिर के पुजारी ने श्रद्धालुओं से माता शीतला के मंदिर में दाल आटा गुड कोड़ी पूडा बतासे चढ़ाकर पूजा-अर्चना करवाई
बुलंदशहर सैदपुर मार्ग स्थित गांव शरीफपुर भसरोली में माता शीतला का मन्दिर है यहां प्रतिवर्ष भाद्र माह के प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है मान्यता है कि शीतला माता मंदिर में उस समय से पूजा हो रही है. जब पैसों का चालान भी नहीं था श्रद्धालु माता को कौड़ी का प्रसाद चढ़ते थे. चोथे सोमवार को मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड पड़ा मंदिर के पुजारी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मन्दिर में कुष्ठ रोग चरम रोग से पीड़ित जो भी श्रद्धालु माता के मंदिर में आकर दाल गुड बतासे कौड़ी पूडा आटा से पूजा करते हैं. वह सभी श्रद्धालु ठीक हो जाते हैं माता शीतला के मंदिर में अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं.
मंदिर के पुजारी सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि इस बार सोमवार को मेला में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने माता शीतला के दर्शन किए सुरक्षा की दृष्टि में अगौता थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे शीतला माता के अंतिम सोमवार को थाना अध्यक्ष संदीप कुमार व समस्त स्टाफ को मेला के पुजारी सुरेश चन्द शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हे पगड़ी पटका व फूलमाला पहनकर उनका स्वागत किया मेला में खिलौना चाट पकौड़ी मिठाई आदि दुकानों पर काफी भीड़ भाड रही.
Share News