जहर से नहीं हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत 

295 Views

मजिस्ट्रियल जांच में हुआ खुलासा, जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी


बांदा। मुख्तार अंसारी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच में नहीं हुई जहर की पुष्टि, बांदा जिला प्रशासन ने रिपोर्ट शासन को भेजी है।

 

माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी की मौत जहर देने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी। मजिस्ट्रियल जांच में इसका खुलासा किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच के लिए गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।

 

दरअसल , 28 मार्च को बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने माफ‍िया को मृत घोषित कर दिया था। मुख्‍तार अंसारी की मौत पर परिजनों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे।

Share News