मृत्युभोज मानव समाज के लिए अभिशाप …शिक्षक लखन लाल आर्य

107 Views

नशा,मृत्युभोज,अंधविश्वास, पाखण्ड जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का लिया संकल्प

 

 

भास्कर टुडे / योगेश श्रीवास्तव

मडावरा ललितपुर ।   सेन समाज का प्रबुद्ध सम्मेलन ग्राम रामगढ़ा में रामकुमार सेन अजान की अध्यक्षता व संयोजक शिक्षक लखन लाल आर्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई तथा मृत्युभोज न करने वाले समाजसेवी धनीराम सेन सिमिरिया का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि शिक्षक लखन लाल आर्य ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा से बचाते हुए सुशिक्षित एवम सुसंस्कारित करते हुए अंधविश्वास,आडंबर,पाखंड,अशिक्षा,मृत्यूभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर बल देने की महती आवश्यकता हैं।श्राद्ध,मृत्यभोज,खर्चीली शादी जैसी सामजिक कुरीति समाज के लिए अभिशाप हैं।गोपाल दास सेन खेरा,मनोहर लाल सेन सीरोंन प्रबंधक,बाबूलाल सेन ककरवाहा ने कहा कि समाज को शिक्षित,संगठित होकर संघर्ष करने की अवश्यकता हैं।

गोपाल सेन ने कहा कि बिना राजनैतिक इच्छा शक्ति के समाज की आर्थिक,राजनैतिक,सामाजिक उन्नति संभव नहीं हैं।सम्मेलन में भजन लाल सेन गडौली, कल्याण सेन रमगढ़ा,जमुना सेन करीटोरन,मुन्ना लाल सेन कारीटोरन, भरत सेन मैनवार,आशीष सेन क्योलारी, केवल सेन क्षेत्र पंचायत सदस्य अगोड़ी, कपूरे सेन बम्होरी बहादुर सिंह,रामकिशन सेन ककरवाहा,जालम सेन पीड़ार,रगवर सेन पीड़ार ,अंकित सेन,संजय सेन, सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहें ।

संचालन रामकुमार सेन अजान एवम आभार मुकेश सेन सौजना ने जताया।

Share News