लेंटर का प्लास्टर गिरने से सात वर्षीय मासूम की मौत

285 Views
स्याना.(बुलंदशहर) बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला में मकान का लेंटर झड़कर गिरने से सात वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया कि रईस चौधरी का परिवार रात्रि में घर के बरामदे में एक जगह सो रहा था। करीब ढाई बजे लेंटर के नीचे का एक हिस्सा झड़कर परिवार के ऊपर गिर गया। लेंटर के अचानक गिरने से चीख पुकार मच गई।
उल्टा सो रहे रईस के सात वर्षीय पुत्र अर्श के सिर पर लेंटर का बड़ा टुकड़ा गिरा तो वह मूर्छित हो गया। काफी प्रयास पर भी वह बोल न सका तो परिजन अपनी चोट भूलकर उसे डॉक्टर के यहां लेकर दौड़े। बताया कि क्षेत्रीय डॉक्टर को दिखाने के बाद करीब 4 बजे बुलन्दशहर चिकित्सक के पास पहुंचे तो वहां बालक को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा चार वर्षीय अल्फिशा के सिर में चोट लगी है और रईस उसकी पत्नी सोनी और पुत्र रय्यान भी घायल हो गया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गरीब परिवार को प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद की ज़रूरत है।
सुचना मिलते ही चौकी पुलिस एसडीएम स्याना व  तहसीलदार बालेश्वर सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ हैं।
एसडीएम स्याना
Share News