समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए राम सिंह यादव

80 Views

मलिहाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमोदन पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने मलिहाबाद के अधिवक्ता विधानसभा अध्यक्ष राम सिंह यादव के पार्टी के प्रति मेहनत और लगन को देखते हुए अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। राम सिंह यादव को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर सपाईयों ने बधाईयां देते हुये मिठाईयां बांटीं।

 

अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने अधिवक्ता राम सिंह यादव को बधाई देते हुये पार्टी के संगठन को बढ़ाने के साथ ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की। राम सिंह यादव को अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनयन की खबर पाकर सपाईयों ने उन्हें बधाई देते हुये पार्टी कार्यालय और मलिहाबाद में जगह जगह पर जश्न मनाते हुये मिठाईयां बांटीं। पार्टी कार्यालय पर अपने मनोनयन के बाद राम सिंह यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा 2027 चुनाव मे साइकिल ही दिखेगी। पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।

 

इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप यादव राष्ट्रीय महासचिव (प्रत्याशी बार कौंसिल उत्तर प्रदेश), अधिवक्ता आदेश यादव राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव उमेश पाल एडवोकेट, आदित्य नारायण दिवेदी एडवोकेट, देवेंद्र यादव, नमन यादव, कपिल यादव,रिलेश यादव,मोहम्मद साकिब, संदीप कुमार गौतम, संजीत सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share News