रजवाहे में नहाते समय किशोर डूबा, रेस्क्यू जारी

28 Views
बुलंदशहर. छतारी थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ासी निवासी चार-पांच नाबालिग बच्चे गांव के समीप बकरी  समय ही सभी साथी गांव के पास रजवाहे में नहाने लगे। नहाते समय सुहेल पुत्र जहीर उम्र लगभग 12 वर्ष डूब गया है। मौजूद ग्रामीण लोगों ने बताया कि घटना करीब शाम 5:00 बजे की है जहां सभी नाबालिक किशोर जंगल में बकरी चरा रहे थे। बकरी चराते समय ही सभी एक साथ रजवाहे में नहाने लगें जो नहाते सुहेल पुत्र जहीर डूबने लगा जिसको अन्य साथी ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए।
सूचना के बाद ग्रामीणों ने भी खूब तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई भी पता नहीं लग सका। जिसके बाद थाना पुलिस व क्षेत्रीय तहसील प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड व गोताखोरो को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू चलाया जा रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी सुहेल का सुराग नहीं लगा है। मौके पर पहुंचे शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल व  थाना प्रभारी ने बताया कि नहाते समय सुहेल पुत्र जहीर रजवाहे में डूब गया है जिसका गोताखोर व अन्य टीम के द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है। मौके पर भारी भीड़ मौजूद है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Share News