21 Views
बुलंदशहर.छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद में हंसराज पुत्र खचेरू सिह उम्र लगभग (30) बर्ष अपने परिवार में गृह क्लेश के चलते कई दिनों से शराब पी रहा था अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत हो गई है। ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों से किसी बात को लेकर घर में कहां सुनी हो रही थी जिससे मानसिक तनाव के चलते अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था शुक्रवार को शाम लगभग आठ बजे पेट में अचानक दर्द हुआ तो निजी चिकित्सक को बुलाने गये लेकिन निजी चिकित्सक ने शराब के नशे के चलते कोई दवा नहीं दी फिर कुछ समय बाद ही युवक की मृत्यु हो गई।
मृतक की शादी लगभग चार-पांच वर्ष पहले हुई थी। जिसकी पत्नी लक्ष्मी गर्भवती हैं। मृतक की कुंती देवी व दो भाई सोनू व रवि हैं जो शादी सुदा हैं। युवक की रात्रि में मृत्यु हो गई थी लेकिन मृतक के भाई व बहनोई ने सुबह 112 डायल को सूचना दी थी कि नशीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हो गई है मौके पर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम की जांच के बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जानकारी हुई कि परिवार के किसी मामले को लेकर मानसिक तनाव में था और गृह क्लेश भी चल रही थी जिससे शराब का आदी हो गया था। मानसिक तनाव के चलते कई दिनों से शराब पी रहा था जिसकी मौत हो गई है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण