590 Views
सोनीपत। पति पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था जोकि पत्नी को राश नहीं आया, पत्नी ने प्रेमी, भाई व बेटी संग मिलकर पति क़ी हत्या कर डाली। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफतार किया है।
दरअसल, हरियाणा के सोनीपत में पत्नी के अफेयर का विरोध करने पर पत्नि मनीषा ने प्रेमी देवेंद्र, भाई मोहित व नाबालिग बेटी संग मिलकर पति क़ी ही जान ले ली। पुलिस ने महिला मनीषा और उसके प्रेमी मेरठ के द्वारिकापुरी निवासी देवेंद्र उर्फ देवा, मौसेरे भाई गांव अटेरना के मोहित व नाबालिग बेटी को अरेस्ट किया है।
गांव आंवली के रहने वाले चांद सिंह ने 14 मई को पुलिस को बताया था कि उनके बड़े भाई जेबीटी शिक्षक कृष्ण की पत्नी मनीषा का चाल-चलन शुरू से ही ठीक नहीं था। उसके संबंध और झगड़े से परेशान होकर बेइज्जती के डर से कृष्ण उसे लेकर करनाल में रहने लगा। बाद में वह शहर की इंडियन कॉलोनी की गली नंबर-13 में खुद का मकान बनाकर रहने लगा। शिक्षक कृष्ण की ड्यूटी हाल में गांव जाजी के स्कूल में थी। वह स्कूल चले जाते थे तो उनकी पत्नी अपने प्रेमी को घर बुला लेती या उसके पास चली जाती थी। पति को इसका पता चला तो उसने विरोध किया तो मनीषा, उसके प्रेमी देवेंद्र उर्फ देव, मौसेरे भाई मोहित और उसकी नाबालिग बेटी ने मिलकर कृष्ण क़ी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
More Stories
दिल्ली सरकार पर सीएम नायब सिंह सैनी का हमला, बोले- “झूठे वादों और भ्रष्टाचार की सरकार”
हरियाणा के पंचायती राज मंत्री रणबीर गंगवा ने की लेखक दंपति की पुस्तकों की प्रशंसा
पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों तथा सतर्कता के चलते विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई